• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan Panchayat election
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (08:09 IST)

Rajasthan Panchayat election : राजस्थान के 6 जिलों में मतदान

Rajasthan
जयपुर। राज्यस्थान में पंचायत चुनावों में पहले चरण के लिए 6 जिलों के 3566 मतदान केंद्रों के लिए मतदान गुरुवार सुबह शुरू हुआ। राजस्थान के भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा।
 
आज जिन पंचायत समितियों में मतदान होने जा रहा है उसमें अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में आने वाली मंडोर पंचायत समिति भी शामिल है।
 
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
 
दूसरे चरण के लिए मतदान 29 अगस्त (रविवार) और तीसरे चरण के लिए वोटिंग 1 सितंबर (बुधवार) को होगी। मतगणना 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी।
ये भी पढ़ें
IMD: दिल्ली में 'ब्रेक मानसून' के एक और चरण में प्रवेश करने की संभावना