सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan crime news
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 नवंबर 2020 (15:18 IST)

सहीराम का गलत काम, 7 बच्चों के पिता ने किया 10 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म

सहीराम का गलत काम, 7 बच्चों के पिता ने किया 10 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म - Rajasthan crime news
चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में 7 बच्चों के पिता द्वारा 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना उजागर हुई है।
 
थाना प्रभारी मलकीतसिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़ित बालिका के पिता ने सहीराम स्वामी (40) पर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
 
मामले के अनुसार बालिका दो-तीन दिन पहले दादी के साथ गांव पिचकराई ताल से लगभग 5 किमी दूर एक ढाणी में रहने वाली मौसी के पास गई थी। दादी उसे मौसी के यहां छोड़कर वापस आ गई।
 
सोमवार शाम को मौसी के यहां खेत में काम करने वाला सहीराम स्वामी ऊंट गाड़ा लेकर पिचकराई ताल जाने लगा तो मौसी ने बालिका को घर छोड़ देने के लिए उसके साथ भेज दिया। आरोप है कि रास्ते में सहीराम ने सूनी जगह पर बालिका से दुष्कर्म किया। बाद में उसके घर के पास छोड़कर वह फरार हो गया।
 
उन्होंने बताया कि बालिका ने घर आने पर मां को रास्ते में सहीराम द्वारा की गई हरकत के बारे में बताया। मंगलवार को मां ने रिश्तेदारों को इकट्ठा किया, जिसके बाद वे बालिका को लेकर थाने पहुंचे। पीड़ित बालिका का मेडिकल चेकअप करवा लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी सहीराम की 5 पुत्रियां और 2 पुत्र हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तर कश्मीर में सड़कों पर 3-4 इंच बर्फ जमी, कई इलाकों का घाटी से टूटा संपर्क