श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के केरन, केरनाह, तंगधार और माचिल शहर सहित कई सदूरवर्ती और दूरदराज के गांवों का हिमपात के बाद सड़कों पर फिसलन के कारण लगातार तीसरे दिन बुधवार को घाटी के बाकी हिस्सों से संपर्क टूटा रहा।
इस दौरान सीमांत शहर गुरेज और बांदीपोरा के आसपास के इलाकों में 3 से 4 फुट बर्फ जमा होने के कारण 14 नवंबर से घाटी के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है।

उन्होंने कहा कि साधना टॉप में मंगलवार रात 1.5 फुट ताजा हिमपात हुआ जबकि फिरकियान और जेड गली दर्रे पर 8 इंच बर्फ गिरी है। पिछले तीन दिनों के दौरान इन सड़कों पर लगभग तीन से चार फुट बर्फ जमा हो गई है। रात का तापमान शून्य होने के कारण सड़कों पर बर्फ जम गई है, जिसे हटाने में बाधा पहुंच रही है।
