रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 0 degree Temperature in Mount Abu, Snowfall in Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 नवंबर 2020 (15:03 IST)

Weather Update : माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर, कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी

Weather Update : माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर, कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी - 0 degree Temperature in Mount Abu, Snowfall in Kashmir
जयपुर/श्रीनगर। राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। दूसरी कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। 
 
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के बाकी इलाकों में भी अच्छी-खासी सर्दी पड़ रही है, वहीं अगले दो दिन में राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
भीलवाड़ा में 7 डिग्री : विभाग के अनुसार बीती रविवार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मैदानी इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान चूरू में 5.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.0 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, सीकर में 7.4 डिग्री, डबोक में 7.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री, अजमेर में 9.2 डिग्री, गंगानगर में 9.4 डिग्री व सवाई माधोपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
 
छाए रहेंगे बादल : इस बीच अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर एस शर्मा के अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
 
इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू तथा आसपास के क्षेत्रों में 24 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के अन्य स्थानों पर हल्के बादल व मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
 
कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी : दूसरी ओर, कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। घाटी के ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है। 
 
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और सोनमर्ग-द्रास अक्ष पर कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान 4 इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में दस सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
 
ट्रैफिक कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग के साथ-साथ घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड भी बंद हो गया। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के बीच भी यातायात जारी है।
 
यूपी का फुरसतगंज सबसे ठंडा : स्काईमेट के मुताबिक देश के मैदानी इलाकों में सोमवार को यूपी का फुरसतगंज सबसे ठंडा इलाका रहा है। यहां तापमान 5.7 डिग्री रहा, राजस्थान का चूरू (5.8 डिग्री) दूसरे स्थान पर रहा, वहीं मप्र का दतिया (7 डिग्री) आठवें स्थान पर रहा।