मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raj Thackeray
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (11:41 IST)

राज ठाकरे ने सलमान को दिया जवाब- देश और राज्य से बढ़कर नहींं है मित्रता

Raj Thackeray
ठाणे, महाराष्ट्र। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से अपनी मित्रता का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि मित्रता राज्य या देश से उपर नहीं है।
उन्होंने यहां एक रैली में कहा, 'पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में सलमान के हाल के बयानों के बाद लोग महसूस करने लगे कि राज ठाकरे इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि दोनों दोस्त हैं। पर जब राज्य एवं देश आता है तो तो कोई दोस्त नहीं होता।' राज ठाकरे ने सलमान को सलाह भी दी कि उन्हें जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए।
 
वहीं, राज ठाकरे ने जाति आधारित आरक्षण का विरोध करते हुए कहा, 'जाति के आधार पर आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। आरक्षण केवल आर्थिक रूप से पिछड़ों को दिया जाना चाहिए। जब भी मुझे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी से) मिलने का मौका मिलेगा, मैं उनसे उन लोगों को आरक्षण देने का अनुरोध करूंगा, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं भले ही उनकी जाति कोई भी हो।' (भाषा)