शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain in many parts of Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (19:51 IST)

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Rain in many parts of Uttar Pradesh
लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। यह जानकारी मौसम विभाग ने गुरुवार को दी।

मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि मेहदावल (संत कबीर नगर) में 13 सेंटीमीटर, गोरखपुर और डूमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) में 11-11 सेमी बारिश हुई, जबकि श्रावस्ती में 10 सेमी, निकलौल (महाराजगंज) और बांसी (सिद्धार्थ नगर) में नौ-नौ सेमी बारिश हुई।

इसी तरह, बलरामपुर और खलीलाबाद (संत कबीर नगर) में प्रत्‍येक में 8 सेमी; बर्डघाट (गोरखपुर) और पलिया कलां (खीरी) में 6-6 सेमी, जबकि कुशी नगर, अकबरपुर (अंबेडकर नगर) और रिगोली (गोरखपुर) में प्रत्‍येक में 5 सेमी बारिश हुई।
राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान आगरा में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती में 21 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।(भाषा)