शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain in many parts of Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (11:11 IST)

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं से मौसम हुआ ठंडा

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं से मौसम हुआ ठंडा - Rain in many parts of Madhya Pradesh
भोपाल। फरवरी के अंत में पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश गिरी।राजधानी भोपाल में आज सुबह हल्की बौछारों से लेकर तेज छींटे पड़े। राजधानी में कल शाम से ही तेज हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी थी। रातभर भी हवाओं के चलते हल्की सर्दी महसूस हुई।

स्थानीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ-साथ इसके प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग एवं निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के साथ तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।

विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के प्रमुख भागों में रात के न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है, लेकिन 28 फरवरी के आसपास प्रदेश में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में क्रेश हुआ फाइटर प्लेन, दोनों पायलट शहीद