गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi meets the family of the youth injured in the accident
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (11:23 IST)

राहुल गांधी ने की विदेश में दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिवार से मुलाकात

राहुल गांधी ने की विदेश में दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिवार से मुलाकात - Rahul Gandhi meets the family of the youth injured in the accident
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने शुक्रवार को हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांधी ने अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान घायल युवक अमित से मुलाकात की थी।

 
करनाल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गांधी की इस यात्रा की उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी और उनके घोगरीपुर गांव पहुंचने के बाद ही उन्हें इस बारे में पता चला। ग्रामीणों ने बताया कि अमित के परिवार ने उसे विदेश भेजने के लिए अपनी जमीन बेच दी थी। गांधी घायल युवक के परिवार से मिलने ऐसे समय में हरियाणा गए हैं, जब 15 दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स पहली बार 84,000 अंक के पार, निफ्टी भी ऑलटाइम हाई