कर्नाटक में परिवर्तन रैली में बोले राहुल गांधी, युवाओं के लिए न्यूनतम आय की व्यवस्था होगी
हावेरी (कर्नाटक)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश में बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि आम चुनाव में सत्ता में आने पर पार्टी युवाओं के लिए न्यूनतम आय की व्यवस्था करेगी और इसके लिए कानून भी बनाएगी।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस की ओर से यहां आयोजित 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी युवाओं के लिए न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाएगी जिससे सभी युवाओं को फायदा होगा। उन्होंने मोदी और उनके कार्यकाल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि केवल कुछ कॉर्पोरेट कंपनियों के हित में ही मोदी ने काम किया तथा करोड़ों गरीबों तथा दलित समुदायों तथा छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए भी कोई काम नहीं किया।
गांधी ने राफेल रक्षा सौदे की चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि इस सौदे में मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए चुराए तथा इस धनराशि को अंबानी की जेब में डाल दिया। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को सरकारी कंपनी हिदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्थान पर एक निजी कंपनी को चुनने की सलाह दी थी। (वार्ता)