मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Radhe maa
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (11:33 IST)

राधे मां पर बड़ा खुलासा....

राधे मां पर बड़ा खुलासा.... - Radhe maa
स्वयं भू राधे मां विवादों में घिरने के बाद उन्हें लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि राधे मां बिग बॉस के नए सीजन में नजर आ सकती हैं।

बिग बॉस टीम ने उनसे बिग बॉस के घर में जाने के लिए मुलाकात की है। हालांकि इस पूरे मुद्दे पर राधे मां की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। अब राधे मां पर सनसनी खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह खुलासा हो रहा है कि राधे मां का वफादार और नजदीकी व्यक्ति टल्ली बाबा राधे का मां बेटा है।  टल्ली बाबा ऊर्फ गौरव कुमार और राधे मां ऊर्फ सुखविंदर कौर दोनों मां-बेटा हैं। अब सोशल मीडिया की इन खबरों में कितनी सचाई है यह तो राधे मां ही जानती होंगी। 
अगले पन्ने पर, छोटी मां के बारे में यह खुलासा...
 

छोटी मां उर्फ़ ऋतू सरीन राधे मां की बेटी हैं। यह खुलासा तब हुआ जब राधे मां की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया गया। गौरतलब है कि टल्ली बाबा राधे मां का बहुत करीबी और उनका सबसे खास सेवादार हैं।

इसमें यह पता चला कि मुंबई की एक 75 करोड़ की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दस्तावेज में राधे मां के बड़े बेटे हरजिंदर ने टल्ली बाबा को अपना सगा भाई और छोटी मां बहन बताया है। इस खुलासे के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि  टल्‍ली बाबा और छोटी मां सच में राधे मां के अपने बच्‍चे हैं या फिर काली कमाई की प्रॉपर्टी में झांसा देने के लिए उन्‍हें दस्‍तावेज में दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।