• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab government writes letter to Uttar Pradesh government in Mukhtar Ansari's custody case
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (14:31 IST)

8 अप्रैल तक ले लें मुख्तार अंसारी की हिरासत, पंजाब ने लिखा उत्‍तर प्रदेश सरकार को पत्र

8 अप्रैल तक ले लें मुख्तार अंसारी की हिरासत, पंजाब ने लिखा उत्‍तर प्रदेश सरकार को पत्र - Punjab government writes letter to Uttar Pradesh government in Mukhtar Ansari's custody case
चंडीगढ़। पंजाब के गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की हिरासत 8 अप्रैल तक रूपनगर जेल से ले लें। अंसारी जनवरी 2019 से उगाही के मामले में रूपनगर जिला जेल में बंद है। वह उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित है।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को लिखे पत्र में पंजाब के गृह विभाग ने विचाराधीन कैदी अंसारी के स्थानांतरण के लिए उपयुक्त इंतजाम कराने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि जिला जेल रूपनगर में कैदी को आठ अप्रैल को या इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा।

उसमें कहा गया है कि अंसारी को कई बीमारियां भी हैं और रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ले जाने का प्रबंध करने के दौरान इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। पंजाब सरकार ने 26 मार्च के उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है, जिसमें राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि दो हफ्ते में उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक को बांदा जेल में स्थानांतरित किया जाए।

अपना आदेश देते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा था कि अंसारी हत्या की कोशिश, हत्या, धोखाधड़ी और साजिश के विभिन्न अपराधों में शामिल है। उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : कर्नाटक में आवासीय विद्यालय के 12 और छात्र हुए Corona संक्रमित