रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 12 more students of residential school in Karnataka become Corona infected
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अप्रैल 2021 (14:47 IST)

COVID-19 : कर्नाटक में आवासीय विद्यालय के 12 और छात्र हुए Corona संक्रमित

COVID-19 : कर्नाटक में आवासीय विद्यालय के 12 और छात्र हुए Corona संक्रमित - 12 more students of residential school in Karnataka become Corona infected
मांड्या। कर्नाटक के श्रीरंगापटना शहर में स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय के 12 और छात्र कोरोनावायरस (Coronavirus) (कोविड-19) से ग्रसित पाए गए हैं और इसके बाद इस संक्रमण की चपेट में आए इस विद्यालय के छात्रों की संख्या 23 हो गई है।

तालुक कृषि उपज सहकारी विपणन समिति के परिसर में संचालित होने वाले इस विद्यालय में कुल 162 छात्र पढ़ते हैं। तहसीलदार एमवी रूपा, प्रखंड शिक्षा अधिकारी एमआर, अनंतराज तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंचे।

तहसीलदार रूपा ने रविवार को कहा, विद्यालय के शेष सभी छात्र ठीक हैं और चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। छात्रों की स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Story of easter: क्‍या आप जानते हैं क्‍यों मनाया जाता है ईस्‍टर?