सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab BJP President Sunil Jakhar is a liar, CM Mann attacks BJP
Last Updated : शनिवार, 6 जनवरी 2024 (13:10 IST)

झूठे हैं पंजाब भाजपा के अध्‍यक्ष सुनील जाखड़, CM मान का भाजपा पर प्रहार

गणतंत्र दिवस पर पंजाब की झांकी को लेकर विवाद

झूठे हैं पंजाब भाजपा के अध्‍यक्ष सुनील जाखड़, CM मान का भाजपा पर प्रहार - Punjab BJP President Sunil Jakhar is a liar, CM Mann attacks BJP
  • मान ने पूछा- कैसे करेंगे पंजाबियों का सामना?
  • क्यों नहीं हुई पंजाब की झांकी गणतंत्र दिवस समारोह में?
  • क्या है भाजपा का अध्यक्ष का आरोप? 
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ के इस दावे को झूठा करार दिया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्य की झांकी में मान और अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगाना चाहती थी।
 
पंजाब सरकार द्वारा सौंपी गई झांकी की डिजाइन रक्षा मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक किए जाने और इसमें मान तथा आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की तस्वीरें नहीं होने के बाद आप ने भाजपा पर यह प्रहार किया है।
 
मान ने एक बयान में जाखड़ से पूछा कि अब आप पंजाबियों का सामना कैसे करेंगे? उन्होंने भाजपा नेता पर ‘सफेद झूठ’ बोलने और शर्मनाक बयान देने का आरोप भी लगाया।
 
जाखड़ ने पिछले हफ्ते मान पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्य की झांकी को शामिल नहीं करने का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था। जाखड़ ने आरोप लगाया था कि आप सरकार ने झांकी में मान और केजरीवाल की तस्वीरें लगाने पर जोर दिया था, जिस कारण इसे गणतंत्र दिवस परेड के कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया।
 
जाखड़ ने कहा था कि आप सरकार इस बात पर अड़ी थी कि झांकी में केजरीवाल और मान की तस्वीरें होनी चाहिए, जिसकी ‘प्रोटोकॉल’ के अनुसार अनुमति नहीं है। पंजाब की झांकी को अस्वीकार करने का यह एक कारण था।
 
मान ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अगर जाखड़ अपने आरोप साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे। मान ने दावा किया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पंजाब विरोधी भावना के कारण राज्य की झांकी को खारिज किया, लेकिन जाखड़ केंद्र सरकार के कदम को झूठे आधार पर उचित बता रहे हैं।
 
मान ने कहा कि जाखड़ ने यह कहकर राज्य के लोगों को गुमराह किया कि राज्य सरकार की झांकी में मान और केजरीवाल की तस्वीरें थीं, लेकिन यह उनकी कोरी कल्पना मात्र थी।
 
मान ने आरोप लगाया कि दुर्भाग्य से जाखड़ जैसे नए ‘भक्त’ राज्य के हितों को पूरी तरह से नजरअंदाज करके मोदी सरकार के मनमाने कदमों को आंख मूंदकर सही ठहरा रहे हैं। मान ने कहा कि अब रक्षा मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि झांकी में कोई तस्वीर नहीं थी, जिससे जाखड़ के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
यात्री विमान के उड़ान भरते ही दरवाजा टूटकर हवा में उड़ गया, 177 लोग थे सवार