मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pune
Written By
Last Modified: पुणे , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (14:10 IST)

पुणे में बेकरी में आग, 6 लोगों की मौत

पुणे में बेकरी में आग, 6 लोगों की मौत - Pune
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के कोंधवा में शुक्रवार सुबह एक बेकरी में आग लग जाने से 6 कर्मचारी झुलसकर मर गए।

 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोंधवा स्थित बेक्स एंड केक्स बेकरी में आग लग गई। घटना के समय 6 कर्मचारी बेकरी के भीतर सो रहे थे और उसका दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग भी नहीं पाए और आग में झुलसकर इनकी मौत हो गई।
 
मृतकों की पहचान इरशाद खान (26), शानू अंसारी (22), जाकिर अंसारी (24), फाहिम अंसारी (25), जुबेद अंसारी (25) और निशांत अंसारी (21) के रूप में की गई है। वे सभी उत्तरप्रदेश के बिजनौर के निवासी थे। पुलिस ने बेकरी के मालिक अब्दुल्ला मोहम्मद यूसुफ (27), तैयब अंसारी (26) तथा उनके साझीदारों को हिरासत में ले लिया है। 
 
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कंटेनर में से 35 लैपटॉप हुए गायब