कंटेनर में से 35 लैपटॉप हुए गायब
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इंदौर से लैपटॉप की खेप ला रहे एक कंटेनर से लाखों रुपए के 35 लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है, हालांकि कंटेनर के चालक ने इस बारे में पुलिस में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
मुलताई पुलिस के मुताबिक इंदौर से नागपुर लैपटॉप ले जा रहे कंटेनर चालक महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके कंटेनर में लाखों रुपए की कीमत के लैपटॉप भरे थे। गुरुवार को जब उसका कंटेनर बैतूल के खंभारा टोल पार कर गया तो उसने देखा कि उसके कंटेनर का पिछला दरवाजा खुला है और कंटेनर से 35 लैपटॉप गायब हैं।
पुलिस का कहना है कि कंटेनर में इंटरलॉक दरवाजे हैं, जो आसानी से नहीं खुलते, ऐसे में चलते कंटेनर में दरवाजे खोलकर 35 लैपटॉप की चोरी होना और इसकी जानकारी नहीं हो पाना लगभग असंभव कार्य है। पुलिस ने चालक से मामले की लिखित शिकायत के लिए भी कहा लेकिन उसके द्वारा मामले की लिखित शिकायत भी नहीं की गई है। ऐसे में पुलिस अब चालक से ही मामले की पूछताछ कर रही है। (वार्ता)