क्रिकेट के फिक्स मैच की तरह था मोदी का इंटरव्यू : सिब्बल
नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साक्षात्कार को क्रिकेट का मैच फिक्सिंग बताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री के पास असहज प्रश्नों के उत्तर देने का साहस नहीं है।
सिब्बल ने ट्वीट किया कि मोदी के साक्षात्कार ने मुझे क्रिकेट में मैच-फिक्सिंग की याद दिला दी, जहां बल्लेबाज को अगली गेंद के बारे में पता होता है। उनमें असहज प्रश्नों का उत्तर देने लायक दिलेरी नहीं है।
मोदी ने गुरुवार रात एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में नोटबंदी के फैसले को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का बचाव किया और केंद्र सरकार के इस अभियान के खिलाफत की तीखी आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस पर संसद के दोनों सदनों का कामकाज ठप किए जाने का भी आरोप लगाया। (वार्ता)