गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prostitution busted in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: आगरा (उप्र) , शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (23:25 IST)

UP में देह व्यापार का भंडाफोड़, नानी कराती थी नाबालिग से घिनौना धंधा

UP में देह व्यापार का भंडाफोड़, नानी कराती थी नाबालिग से घिनौना धंधा - Prostitution busted in Uttar Pradesh
Uttar Pradesh News : आगरा में 2 दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे यह धंधा करवाती है। लड़की ने बताया कि नानी उससे जबरन देह व्यापार करवाती थी और गिरफ्तार दोनों ऑटो रिक्शा चालक कमीशन के बदले ग्राहक लेकर आते थे। पुलिस ने होटल के संचालक को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार पीड़िता की नानी और दो युवकों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया कि नानी उससे जबरन देह व्यापार करवाती थी और गिरफ्तार दोनों ऑटो रिक्शा चालक कमीशन के बदले ग्राहक लेकर आते थे।

एसीपी, कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिग को तीन साल पहले प्रयागराज के एक गैर सरकारी संगठन ने मुरादाबाद से मुक्त कराया था और उसे नारी निकेतन भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बाद में नानी ने लड़की का संरक्षण ले लिया और उसे आगर के शमशाबाद लेकर आई व दोबारा उससे देह व्यापार कराने लगी।

शर्मा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो रिक्शा चालकों की पहचान डूंगर सिंह उर्फ भोला और बलवीर राठौड़ के तौर पर की गई है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।ताजगंज के करबना स्थित होटल के संचालक को भी आरोपी बनाया गया है जो घटना के बाद से फरार है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अरुणाचल में पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या