शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Property disputes, murder, Uttar Pradesh police
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (17:16 IST)

संपत्ति विवाद में की नाबालिग भाई की हत्‍या

संपत्ति विवाद में की नाबालिग भाई की हत्‍या - Property disputes, murder, Uttar Pradesh police
सीतापुर। उत्तरप्रदेश में सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पैतृक संपत्ति के लिए अपने 7 साल के भाई को कुएं में ढकेलकर मार डाला।
 
रेउसा थाने के प्रभारी डीके सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को 7 साल का आदित्य जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजन ने तलाश शुरू की। पता चला कि उसे अंतिम बार उसके बड़े भाई 22 वर्षीय अंकित के साथ देखा गया था। 
 
सिंह ने बताया कि जब अंकित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 2 लोगों के साथ मिलकर उसने आदित्य को कुएं में फेंक दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि अंकित से मिली जानकारी पर पुलिस और गांव के लोग कुएं पर पहुंचे और जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 
 
अभियुक्त ने बताया कि उसने भाई की हत्या इसलिए की कि पूरी पैतृक संपत्ति उसे ही मिले। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
साल 2016 : अल्पसंख्यक के लिए बनीं कई नई कार्ययोजनाएं