गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Professor Sandeep Sancheti, Manipal University, Jaipur
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:00 IST)

अच्छे इंसान ही सक्षम पेशेवर बन सकते हैं : प्रो. संचेती

Professor Sandeep Sancheti
जयपुर। यदि आप एक अच्छे इंसान हैं तो आप एक सक्षम पेशेवर बन सकते हैं। यह बात मणिपाल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती ने कही। वे मणिपाल विवि जयपुर में नॉन इंजिनियरिंग फ्रेशर्स के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा और मानव विकास में वैश्विक नेतृत्व ही हमारा विजन है। कार्यक्रम के आंरभ में डायरेक्टर एडमिशन प्रो. रिचा अरोड़ा ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम की थीम पर प्रकाश डाला। प्रो. एनएन शर्मा ने एकेडेमिक सिस्टम के बारे में जानकारी दी। रजिस्ट्रार, प्रो. वंदना सुहाग ने मणिपाल एजुकेशन ग्रुप एवं एमयूजे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी। प्रो. मधुरा यादव, निदेशक, स्कूल ऑफ आर्किट्रेक्चर एंड डिजाइन ने फेकल्टी ऑफ डिजाइन तथा प्लानिंग एंड डिजाइन के निदेशाक प्रो. प्रदीप कुमार पांडे ने प्लानिंग डिपार्टमेंट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 
 
तापमी स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. रघुवीरसिंह ने मैनेजमेंट एंव कामर्स विभाग के बारे में बताया। फेकल्टी ऑफ साइंस के डीन प्रो. जीसी टिक्कीवाल ने सांइस से संबंधित पाठ्यक्रमों, गतिविधियों के बारे में बताया। इनके अतिरिक्त प्रो. अवधेश कुमार, स्पोर्ट्‍स ऑफिसर डॉ. रीना पूनिया, चीफ वार्डन अनिलसिंह, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर कर्नल रतनसिंह अपने अपने विभागों के बारे में जानकारी दी। 
 
कार्यक्रम का संचालन विवि की फेकल्टी डॉ. प्रशस्ति जैन ने किया। शुभारंभ अवसर पर बीए साइकोलॉजी की छात्रा पलक रहेजा एवं टीम ने राजस्थानी थीम पर केसरिया बालम..आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।