मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Priyanka Gandhi, rahul gandhi, Congress vice president, politics
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (11:19 IST)

प्रियंका गांधी पर राहुल गांधी ने‍‍ दिया यह बड़ा बयान

Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के राजनीति में आने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वेे हमेशा से चाहते हैं कि उनकी बहन सक्रिय राजनीति में हिस्सा ले, लेकिन उन्होने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
यूपी चुनाव से पहले किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा करता हूं। मैं हमेशा से चाहता हूं कि वह सक्रिय राजनीति में आए, लेकिन यह उसे ही तय करना है कि कब और कैसे राजनीति में आना है। यदि वह ऐसा चाहती है तो।'
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के प्रति कोई ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की ट्रेनिंग आरएसएस से मिली है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह सिर्फ सेल्फी मशीन बनकर रह गए हैं।' यूपी चुनावों के मद्देनजर उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के साथ मिलकर सिर्फ नफरत और हिंसा ही ला सकती है।
 
राज्य के चुनावों में बसपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों का हाल इस चुनाव में बेहाल होने वाला है। राज्य के चुनावों में बसपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों का हाल इस चुनाव में बेहाल होने वाला है।
 
चुनावी रणनीति में प्रशांत किशोर की भूमिका पर उन्होंने कहा कि सारे फैसले पार्टी के नेता करते हैं। प्रशांत किशोर सिर्फ अभियानों का ऑपरेशन देखते हैं और इनपुट उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिकट बांटने को लेकर कांग्रेस का एक बेहतरीन सिस्टम है जो यहां भी फॉलो किया जाएगा।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
लिंग परीक्षण संबंधी कीवर्ड अब नहीं कर सकेंगे सर्च