• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Prisoners to make dress of Policeman
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (15:31 IST)

अब पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी बनाएंगे कैदी

अब पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी बनाएंगे कैदी - Prisoners to make dress of Policeman
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की जेलों में बंद कैदियों द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की परियोजना की सफलता के बाद संभवत: राज्य के पुलिसकर्मी भी कैदियों द्वारा सिली गई वर्दी पहनेंगे।
 
कार्यकारी गृहमंत्री (सुधार) राजीव बनर्जी ने बताया कि कैदियों को स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगले चरण में हमारी योजना राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी बनाने की है। अपनी सजा पूरी करने के बाद जेल के कैदी आजीविका तलाश सकें इसलिए बीते कई साल से जेल विभाग उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दे रहा है।
 
बनर्जी ने बताया कि बीते कुछ सालों में उन्हें बैकरी के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है और अब वे केक और ब्रेड भी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने उन्हें कपड़े सीने का प्रशिक्षण दिया। 
 
सुधारात्मक सेवाओं में महानिदेशक अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के एक निजी स्कूल के लिए यूनिफॉर्म बनाने की योजना पहले ही शुरू हो चुकी है। अगर यह सफल रहती है तो हम अगले चरण की ओर बढ़ेंगे। हालांकि गुप्ता ने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं है।
 
जेल विभाग के मुताबिक राज्यभर के सुधारात्मक गृहों में नई सिलाई मशीनें लगा दी गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ा तनाव