बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Principal killer student
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जनवरी 2018 (20:41 IST)

प्राचार्य का हत्यारा 12वीं का छात्र पुलिस रिमांड पर

Principal
यमुनानगर (हरियाणा)। खुद को डांटे जाने को लेकर अपनी प्राचार्य की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाले 12वीं कक्षा के छात्र को यहां की एक स्थानीय अदालत ने 2 दिनों की पुलिस रिमांड में रविवार को भेज दिया।
 
 
पुलिस ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्कूल की प्राचार्य ऋतु छाबड़ा की शनिवार को हत्या करने के सिलसिले में 18 वर्षीय छात्र अदालत में पेश हुआ। उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी को 2 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
 
पुलिस ने बताया कि डांटे जाने से नाराज छात्र ने अपने पिता के रिवॉल्वर से स्कूल की प्राचार्य पर शनिवार को कथित तौर पर 4 गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल 47 वर्षीय प्राचार्य को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
 
 
आरोपी के पिता पर भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शुरुआती जांच के दौरान आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि स्कूल की प्राचार्य द्वारा कथित तौर पर डांटे जाने को लेकर वह परेशान था। छात्र पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश स्कूल ने हिजाब पर प्रतिबंध वापस लिया