रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British School Hijab
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जनवरी 2018 (22:22 IST)

ब्रिटिश स्कूल ने हिजाब पर प्रतिबंध वापस लिया

ब्रिटिश स्कूल ने हिजाब पर प्रतिबंध वापस लिया - British School Hijab
लंदन। ब्रिटेन के एक स्कूल ने बच्चियों के हिजाब पहनने पर लगाई रोक को लेकर चौतरफा आलोचना होने के बाद अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। पूर्वी लंदन के न्यूहैम इलाके में स्थित सेंटर स्टीफेंस 11 साल से कम उम्र की लड़कियों के हिजाब पहनने पर रोक की योजना बना रहा था, लेकिन उसने अपनी योजना को वापस लेने का फैसला किया है।
 
 
स्कूल ने एक बयान में कहा कि स्कूल यूनीफॉर्म की नीति बच्चों की सेहत, सुरक्षा और भलाई पर आधारित होती है। स्कूल ने तत्काल प्रभाव से इस नीति में बदलाव का फैसला किया है।

उसने कहा कि हम अपने बच्चों के हितों के मुताबिक इस नीति की समीक्षा के लिए स्कूल कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करेंगे। उधर बच्चियों के हिजाब पहनने और रमजान के दौरान रोजे रखने को लेकर ब्रिटिश सरकार से कड़ा रुख अपनाने की सिफारिश करने वाले आरिफ कावी ने स्कूल ऑफ गवर्नर्स के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
 
समाचार पत्र 'संडे टाइम्स के अनुसार सोशल मीडिया पर आक्रामक टिप्पणियों के बाद कावी ने इस्तीफा दिया है। स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र भारतीय, पाकिस्तानी या बांग्लादेशी पृष्ठभूमि वाले हैं। (भाषा)