मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gurgaon Acting Principal Ryan International School
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (17:38 IST)

गुड़गांव में स्कूली बच्चे की हत्या : कार्यवाहक प्रधानाचार्य निलंबित

Gurgaon
गुड़गांव। गुड़गांव स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय एक छात्र की हत्या के एक दिन बाद स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया और सभी सुरक्षाकर्मियों को काम से निकाल दिया गया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नाराज माता-पिता और स्थानीय लोग शनिवार सुबह स्कूल के परिसर के बाहर एकत्र हुए और उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए करीब दो घंटे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गुड़गांव पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर अंसतोष जताया।
 
उन्होंने यह भी मांग की कि छात्र की हत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए। जिला जनसंपर्क अधिकारी आरएस सांगवान ने कहा कि रयान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य नीरजा बत्रा को निलंबित कर दिया है और सभी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया है। 
 
बस कंडक्टर अशोक कुमार ने दूसरी कक्षा के छात्र के यौन उत्पीड़न की कोशिश के बाद उसकी कथित रूप से हत्या कर दी थी। इस घटना के कुछ घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुड़गांव के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी को इस मामले में कल तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव उसके पिता को सौंप दिया गया है। छात्र के पिता वरूण ठाकुर ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वरूण ठाकुर गुड़गांव की एक निजी कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की समस्या पर दिया बड़ा बयान