• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Honeypreet Insan, Honeypreet, Police Remand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (18:19 IST)

रिमांड के बाद भी पुलिस खाली हाथ, हनीप्रीत ने कुछ नहीं बोला

रिमांड के बाद भी पुलिस खाली हाथ, हनीप्रीत ने कुछ नहीं बोला - Honeypreet Insan, Honeypreet, Police Remand
पंचकूला। हरियाणा की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा की पुलिस हिरासत की अवधि मंगलवार को तीन दिन और बढ़ा दी।
 
हनीप्रीत को छह दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि हनीप्रीत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है, जबकि वह बहुत कुछ जानती है। उसे फरार चल रहे डेरा के प्रवक्ता आदित्य और पवन इंसां के बारे में भी जानकारी है। ऐसे में उससे ये जानकारियां उगलवाने के लिए उसका नौ दिन का रिमांड और चाहिए। 
 
दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में रिमांड बढ़ाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि हनीप्रीत निर्दोष है। पुलिस जो जानकारियां हासिल करना चाहती है, उससे हनीप्रीत का कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि छह दिन का रिमांड हासिल करने के बाद भी पुलिस हनीप्रीत से कुछ हासिल नहीं कर पाई है और बेवहज उसके मुवक्किल को परेशान कर रही है।
 
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हनीप्रीत की पुलिस हिरासत की अवधि तीन दिन और बढ़ाने के आदेश दिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अब राम बढ़ाएंगे अयोध्या का पर्यटन, यह है सरकार की योजना