• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Prime Minister Narendra Modi betting bookie
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 23 अप्रैल 2017 (23:18 IST)

सट्टेबाजी में पैसा हारने पर मांगी मोदी से मदद

सट्टेबाजी में पैसा हारने पर मांगी मोदी से मदद - Prime Minister Narendra Modi betting bookie
अहमदाबाद। क्रिकेट में सट्टेबाजी में धन हारने के बाद पैसा नहीं देने पर सट्टेबाजों से धमकी मिलने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांग रहे एक व्यक्ति का वीडियो सामने आने के बाद राजकोट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
 
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दीपक धनानी के तौर पर की गई है। इस वीडियो को उसने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया। वह वीडियो में कह रहा है कि कुछ सट्टेबाज और अपराधी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद धनानी लापता हो गया था।
 
वीडियो में वह यह कहता दिखाई दे रहा है कि नमस्ते नरेंद्र मोदी साहब। नमस्ते राजकोट नगर पुलिस आयुक्त साहब। मेरा नाम दीपक जमनादास धनानी है। राजकोट और अन्य शहरों के सट्टेबाज और अपराधी मेरी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। मैं काफी परेशानी में हूं। 
 
वीडियो में वह कह रहा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने बड़ी गलती की है। मैंने क्रिकेट में सट्टेबाजी और एमसीएक्स से जो भी धन कमाया वह उन्हें दे दिया और उसके लिए मैंने अपना घर भी बेच दिया। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। इसके बावजूद ये लोग मेरे घर आते हैं और मेरे पिता और मां को मार डालने की धमकी देते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि ये सभी आपराधिक तत्व हैं। इसमें एक अहमदाबाद का भी व्यक्ति है जिसका नाम है....। मैं बड़ी राशि हार गया। पहले ही पांच से सात करोड़ रुपए दे दिए हैं और मुझे 1.70 करोड़ रुपए और चुकाने हैं लेकिन मेरे पास उन्हें देने के लिए धन नहीं बचा है। पुलिस ने कहा कि उसने परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। राजकोट में मालवीय नगर थाने के निरीक्षक आरआर सोलंकी ने कहा कि आगे की कार्रवाई प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही की जा सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मां नर्मदा से दूर हुई शराब की दुकान