शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Porsche car burnt to ashes in a few minutes
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मई 2023 (17:10 IST)

....और कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई पोर्शे

Car accident
Luxury car accident : गुरुग्राम के सेक्टर 27 में गोल्फ कोर्स रोड पर गुरुवार तड़के एक तेज गति लग्जरी कार सड़क पर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ एक पेड़ से जा टकराई, जिससे इसमें आग लग गई।दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। दुर्घटना के समय कार में मौजूद लोगों तथा इसके मालिक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पोर्शे कार में सवार दो लोग वाहन में आग लगने से पहले मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि वे कथित रूप से नशे में थे।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में मौजूद लोगों तथा इसके मालिक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
WhatsApp को नोटिस भेजेगी भारत सरकार, इंटरनेशनल स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए लिया गया एक्शन