मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Horrific accident in Indore, crane crushed many people, 5 died
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (22:19 IST)

इंदौर में भीषण दुर्घटना, क्रेन ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत

इंदौर में भीषण दुर्घटना, क्रेन ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत - Horrific accident in Indore, crane crushed many people, 5 died
Accident in Banganga area of Indore: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक क्रेन ने बाणगंगा ब्रिज के पास एक मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 
 
जानकारी के मुताबिक बाणगंगा क्षेत्र में भगतसिंह नगर के पास कुछ लोग क्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है दो बाइक वालों पर तेज रफ्तार क्रेन चढ़ गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। 
 
प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ एक क्रेन और एक बस काफी तेज गति से जा रहे थे। तभी ब्रिज के पास क्रेन ने कुछ लोगों को कुचल दिया।

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भीषण हादसे पर शोक जताया है और अफसरों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए।

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अभय बेड़ेकर ने बताया कि मृतकों की पहचान 6  साल के बच्चे शरद किशोर, रितेश किशोर (16), राज चंगीराम (13) और सुनील परमार (56) के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला का नाम शारदा किशोर (40) है।

बाणगंगा थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि पुलिस हादसे के वास्तविक हालात पता करने के लिए विस्तृत जांच कर रही है। सोनी के मुताबिक कुछ चश्मदीदों का कहना है कि एक कार द्वारा सड़क पर आगे निकलने की होड़ के चलते यह दुर्घटना हुई।
 
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाणगंगा क्षेत्र के नागरिक लक्ष्मीनारायण पानेरी ने दावा किया कि यह दुर्घटना क्रेन के ब्रेक फेल होने के चलते हुई और इसमें एक महिला के पैर कट गए।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन से बाणगंगा क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि घनी आबादी वाले इस इलाके में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए।

बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल को कुचल दिया। इससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्रेन के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।