1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people died due to suffocation in Kupwara, the family was from UP
Written By सुरेश एस डुग्गर
पुनः संशोधित बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (13:32 IST)

कुपवाड़ा में दम घुटने से 5 लोगों की मौत, यूपी का रहने वाला था परिवार

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में एक गैर-स्थानीय परिवार के 5 सदस्यों की मंगलवार और बुधवार की रात संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी माजिद अंसारी का परिवार, जो क्रालपोरा में किराए के मकान में रह रहा था, बेहोश पाया गया। जब इन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया तो, उसने सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया। 
 
मृतकों में अहमद हुसैन का बेटा माजिद अंसारी (35), उसकी पत्नी सोहाना खातून (30), उनके बच्चे फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और एक नवजात शिशु शामिल है।
 
बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शवों के स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचने के बाद वास्तविक विवरण सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हमने शवों को यहां लाने के लिए दो एंबुलेंस भेजी हैं। (फाइल फोटो)
Edited By: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Kuno National Park : टाइगर स्‍टेट से चीता स्‍टेट की ओर मध्‍यप्रदेश, कूनो में अब इस देश से आ रहे 12 चीते