• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiquis mother files fir against his wife aaliya over property dispute
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2023 (16:35 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद, एक्टर की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद, एक्टर की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर | nawazuddin siddiquis mother files fir against his wife aaliya over property dispute
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर की पत्नी जैनब उर्फ आलिया सिद्दीकी और उनकी मां मेहरूनिसा सिद्दीकी के बीच रिश्ते ठीक नहीं है। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा ने उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

 
खबरों के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की शिकायत के आधार पर मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने एक्टर की पत्नी जैनब के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया है। वर्सोवा पुलिस ने नवाज की पत्नी को पूछताछ के लिए भी बुलाया है। 
 
बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन की मां और उनकी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। जैनब पर आरोप है कि वो जिस बंगले में गई थीं, वहां एक्टर की मां से उनकी बहस हुई। दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। 
 
जैनब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर की कॉपी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'शॉकिंग... मेरे पति के खिलाफ मेरी आपराधिक शिकायत पर पुलिस ध्यान नहीं देती है। दूसरी तरफ मैं अपने पति के घर में प्रवेश करती हूं और कुछ घंटे में मेरे खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर दी जाती है। क्या मुझे न्याय मिलेगा? 
 
बता दें कि जैनब उर्फ आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी। साल 2020 में नवाजुद्दीन और जैनब के बीच विवाद की खबरें सामने आई थी। दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसके बाद जैनब ने तलाक की अर्जी भी दायर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज