गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin Siddiqui bhumi pednekar film afwaah will be released in theaters on february 24
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2023 (16:56 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'अफवाह' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज | nawazuddin Siddiqui bhumi pednekar film afwaah will be released in theaters on february 24
आगामी थ्रिलर 'अफवाह' के निर्माता, अनुभव सिन्हा और सुधीर मिश्रा 24 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में पावर परफॉर्मर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर अपनी अनोखी जोड़ी के साथ पहले ही सबका ध्यान खींच लिया है। और अब यह थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है।

 
निर्माता अनुभव सिन्हा ने कहा, अफवाह में काम करना एक निर्माता के रूप में रचनात्मक रूप से पूरा कर रहा था। सुधीर और मैं कई सालों से दोस्त हैं और मैं इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाकर खुश हूं। यह एक पेचीदा कहानी है और भूमि और नवाज़ जैसी पावरहाउस प्रतिभाओं का प्रदर्शन केवल पात्रों में जीवितता और वजन जोड़ता है।
 
निर्देशक सुधीर मिश्रा ने साझा किया, अफवाह एक थ्रिलर है जो वर्तमान समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश देती है। मुझे खुशी है कि आखिरकार रिलीज की तारीख आ गई है और मैं वास्तव में इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं। भूमि और नवाज के सुपर-टैलेंटेड कॉम्बो ने इस अपरंपरागत कहानी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मुझे यकीन है कि दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे।
 
निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, अफवाह भारत की जड़ों में स्थापित एक बहुत ही अनूठी कहानी है और मुझे टीम के साथ जुड़कर वास्तव में खुशी हो रही है। अफवाह की पावर-पैक टीम ने शानदार काम किया है और यह कुछ ऐसा है जो फिल्म प्रेमियों के देखने लायक होगा। इसे दर्शकों के सामने पेश करने में खुशी हो रही है।
 
सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित, फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर, शारिब हाशमी, सुमित कौल, सुमीत व्यास, रॉकी रैना और टीजे भानु हैं। अफ़वाह संयुक्त रूप से भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा निर्मित है। फिल्म 24 फरवरी 2023 को थिएट्रिकल के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नागिन में काम करना घर वापसी जैसा: अदा खान