गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Explosion in 7-storey building in Dhaka, 15 people killed, more than 100 injured
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 मार्च 2023 (01:07 IST)

ढाका में 7 मंजिला इमारत में विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्‍मी

Dhaka Blast
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक 7 मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए।
 
‘बीडीन्यूज24’ समाचार पोर्टल ने दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से खबर दी कि शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के बाद कई दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया।
 
विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए।
 
अखबार में दी गई खबर में दिया गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मियां ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। (एजेंसी)