• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police got purse after 14 years
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (16:47 IST)

ट्रेन में गायब हुआ बटुआ पुलिस को 14 साल बाद मिला

ट्रेन में गायब हुआ बटुआ पुलिस को 14 साल बाद मिला - Police got purse after 14 years
मुंबई। मुंबई की लोकल ट्रेन में 14 साल पहले चोरी हुए बटुए को पुलिस ने ढूंढकर उसे उसके मालिक को सौंप दिया है। बटुए में 900 रुपए थे। रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि 2006 में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पनवेल लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय हेमंत पेडलकर का बटुआ खो गया था।

इस साल अप्रैल में जीआरपी वाशी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका बटुआ मिल गया है। हालांकि तब लागू लॉकडाउन के कारण वह अपना बटु लेने नहीं जा सके। प्रतिबंध हटने के बाद पनवेल निवासी पेडलकर वाशी में जीआरपी कार्यालय गए और उसमें रखी राशि सहित अपना बटुआ लिया।

पेडलकर ने बताया, उस समय मेरे बटुए में 900 रुपए थे जिसमें 500 रुपए का पुराना नोट भी था जो बाद में विमुद्रीकरण के बाद बंद हो गया। वाशी जीआरपी ने मुझे 300 रुपए वापस कर दिए। उन्होंने स्टाम्प पेपर के काम के लिए 100 रुपए काट लिए और कहा कि बाकी के 500 रुपए नोट बदलने के बाद मिल जाएंगे।
जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि पेडलकर का बटुआ चुराने वालों को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सरकार लाएगी नया भूमि अधिकार कानून, संसद में पेश होगा विधेयक