शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police asks Sapna Chaudhary to involve in road accident investigation
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2020 (15:23 IST)

मशहूर डांसर सपना चौधरी पुलिस केस में फंसी, होगी जांच

Sapna Chaudhary
गुड़गांव। हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुलिस ने एक कार दुर्घटना में सपना से जांच में शामिल होने को कहा है। मामला क्रिसमस का बताया जा रहा है। इस दिन सपना की गाड़ी का गुरुग्राम में एक्सीडेंट हो गया था।
 
सपना चौधरी की एसयूवी गाड़ी ने 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के नीचे एक मिनी ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक किया था। इस दौरान ट्रक ने सपना की एसयूवी को पीछे से टक्कर मार दी थी। उस समय पुलिस यह पता नहीं लगा सकी थी कि सपना चौधरी गाड़ी में सवार थीं या नहीं। पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया है। 
 
दुर्घटना में सपना की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। बाद में सपना ने बताया था कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, वह उन्हीं की है और दुर्घटना के समय वो उसमें मौजूद नहीं थीं।
 
ये भी पढ़ें
एप्पल की बिक्री घटी, टिम कुक का कुल वेतन 116 लाख डॉलर पर आया