रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Munawwar Rana
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (12:06 IST)

शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, एसजीपीजीआई में कराई जांच

MunawwarRana
लखनऊ। गुरुवार को अचानक मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई। उनके परिजनों ने परिवार ने लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में जांच कराई तो उनका क्रेटनिन का स्तर बढ़ा हुआ निकला। राना की बेटी सुमैया राना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता मुनव्वर राना का लंबे समय से पीजीआई में इलाज चल रहा है और वे किडनी जैसी कई समस्याओं से ग्रसित हैं। तबीयत दवा से स्थिर न होने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा।

 
राना की बेटी सुमैया राना ने लोगों से उनके पिता की बेहतर सेहत के लिए दुआ करने की गुजारिश की है। मुनव्वर राना को फिलहाल डॉक्टरों ने दवा दी है, लेकिन अगर हालत नहीं सुधरी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें
अगस्त में 15 लाख की नौकरियां गई, राहुल बोले- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक