मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. PMC मामले में 8वीं मौत, 26 लाख से अधिक जमा थे बैंक में
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (08:23 IST)

PMC मामले में 8वीं मौत, 26 लाख से अधिक जमा थे बैंक में

PMC Bank Scam | PMC मामले में 8वीं मौत, 26 लाख से अधिक जमा थे बैंक में
मुंबई। सहकारी ऋणदाता पीएमसी बैंक के एक और जमाकर्ता की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिवारवालों ने मौत का कारण कथित तौर पर इलाज का खर्च नहीं उठा पाना बताया है। मृतक के पोते क्रिस ने बताया कि 74 वर्षीय एंड्रयू लोबो का गुरुवार देर शाम ठाणे के पास काशेली में उनके घर पर निधन हो गया।
 
एंड्रयू लोबो पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा नकदी निकासी की सीमा लगाए जाने के बाद से मारे जाने वाले 8वें जमाकर्ता हैं। आरबीआई के इस फैसले के बाद 23 सितंबर को एक जमाकर्ता ने आत्महत्या कर ली थी। क्रिस ने बताया कि लोबो के बैंक खाते में 26 लाख से अधिक रुपए जमा थे। लोबो इस जमा राशि के ब्याज से अपना गुजारा करते थे।
क्रिस ने कहा कि 2 महीने पहले उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया जिसके लिए उन्हें नियमित दवाओं और डॉक्टरों के इलाज की जरूरत थी। उनका पैसा बैंक में अटका हुआ था जिसके कारण उनकी चिकित्सा जरूरतें पूरी नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें
अब घरों में लगेगी स्मार्ट नेम प्लेट, 100 शहरों के करोड़ों लोगों को होगा बड़ा फायदा