बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PMC खाताधारकों का मुद्दा पीएम मोदी के सामने उठाएंगे फडणवीस
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (18:23 IST)

PMC खाताधारकों का मुद्दा पीएम मोदी के सामने उठाएंगे फडणवीस

PMC bank case | PMC खाताधारकों का मुद्दा पीएम मोदी के सामने उठाएंगे फडणवीस
ठाणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों से कहा कि वे 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

'पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक' (पीएमसी) में 4,500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से लोगों के निकासी पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं। इसके चलते बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ठाणे से चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार संजय केलकर की चुनावी रैली में शामिल लोगों को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यह बयान दिया। प्रभावित खाताधारकों ने फडणवीस के सामने अपना दुख जाहिर किया। मुख्यमंत्री ने उनकी बात तो ध्यान से सुनी लेकिन कहा कि वे कोई आश्वासन नहीं दे सकते, क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है।

फडणवीस ने कहा कि वे 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं और पीएमसी बैंक मामले से उन्हें अवगत कराने की उन्होंने तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को चुनाव के बाद हम मामले पर गौर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कीमत पर बैंक मुक्त हो सके। उसका अन्य को-ऑपरेटिव बैंक वाला हाल नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
दो दिग्गजों के इतने करीब, आखिर कौन है यह महिला..?