• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 50 रुपए
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (16:44 IST)

Corona का खौफ, मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 50 रुपए

Platform ticket In Mumbai | Corona के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 50 रुपए
मुंबई। मध्य रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है।
 
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा।
अधिकारी ने बताया कि नई दर 1 मार्च से प्रभाव में आ गई और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।

फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। शहर में कोविड-19 के अब तक 3.25 लाख से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण से 11,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमरावती में संत गाडगे विश्वविद्यालय के 45 कर्मचारी कोरोना संक्रमित