शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Plane accident in Jaipur
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (14:13 IST)

पक्षी विमान से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री

पक्षी विमान से टकराया, बाल-बाल बचे यात्री - Plane accident in Jaipur
जयपुर। जयपुर के अं‍तरराष्ट्रीय सांगानेर हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह दिल्ली से जयपुर आकर उदयपुर जाने वाले स्पाइस जेट के विमान से एक छोटा पक्षी टकरा गया। बहरहाल विमान, यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली से जयपुर आकर उदयपुर जाने वाले स्पाइस जेट के विमान से बहुत छोटा पक्षी टकरा गया। विमान के सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसकी बारीकी से जांच की गई और फिर विमान तय समय से करीब 10 मिनट की देरी से उदयपुर के लिए रवाना हो गया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा