• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. DA of government employee
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (16:43 IST)

बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा

बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा - DA of government employee
नई दिल्ली। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उन्हें गत 1 जुलाई से दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। 
 
 बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली नेबताया कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों को गत 1 जुलाई से दो प्रतिशत मंहगाई भत्ता तथा पेंशनधारकों को दो प्रतिशत मंहगाई राहत मिलेगी। मंहगाई भत्ते की यह किश्त सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित फॉर्मूले के अनुरूप स्वीकार की गई है।
 
उन्होंने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 5622 करोड़ 10 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जबकि चालू वित्त वर्ष में यह 3748 करोड़ 6 लाख रुपए रहेगा। इस घोषणा से 50 लाख 68 हजार सरकारी कर्मचारियों तथा 54 लाख 24 हजार पेंशन भोगियों को फायदा मिलेगा।
 
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों के लिए 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की थीं। उन्हें गत 1 जुलाई से नया वेतन मिलना शुरू हो गया है जबकि जनवरी से जून तक का बकाया एक साथ दिया गया है। (वार्ता)