शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Petrol bombs, Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (15:32 IST)

मंत्री के आवास पर फेंका पेट्रोल बम

मंत्री के आवास पर फेंका पेट्रोल बम - Petrol bombs, Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के परायपोरा स्थित आवास पर कल रात एक पेट्रोल बम फेंका गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए बम से कोई हताहत नहीं हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात परायपोरा में शिक्षा मंत्री के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका गया, जिसके कारण भवन के मुख्य द्वार को नुकसान पहुंचा। अख्तर और उनकी पत्नी परिसर में नहीं थे क्योंकि पीडीपी-भाजपा सरकार के पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद वह उच्च सुरक्षा वाले गुपकार रोड पर बने आवास में चले गए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि कल रात शहर के बेमिना इलाके में एसडीए कॉलोनी में सड़क और भवन विभाग के कार्यालय पर भी बम फेंका गया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विशेष दर्जे की मांग पर आंध्रप्रदेश बंद के कारण जनजीवन प्रभावित