शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Patients from Delhi's trauma center sent to LNJP hospital due to floods
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (19:56 IST)

Delhi Flood : दिल्ली में बाढ़ का कहर, ट्रॉमा सेंटर में घुसा पानी, मरीजों को भेजा LNJP अस्पताल

Flood wreaks havoc in Delhi
Delhi Weather Update : उत्तरी दिल्ली में गुरुवार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में पानी घुसने से प्राधिकारियों ने 40 मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित करना आरंभ कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली में चंदगीराम अखाड़े के सामने स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से स्थानांतरित किए जाने वालों में 3 गहन देखभाल इकाई (ICU) में भर्ती मरीज भी शामिल हैं।
 
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ट्रॉमा सेंटर के परिसर में पानी भर जाने से मुख्य द्वार जगमग्न हो गया है। चिकित्सकों ने कहा कि करीब 40 मरीजों को मध्य दिल्ली में स्थित सरकारी लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में स्थानांतरित किया जा रहा है।
 
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, एक आईसीयू में भर्ती मरीज को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर स्थानांतरित किया गया और अन्य को एंबुलेंस से भेजा जा रहा है। दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर गुरुवार सुबह 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक एवं निजी बुनियादी ढांचें जलमग्न हो गए हैं। नदी के करीब रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 
ट्रॉमा सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर की स्थापना वर्ष 1998 में गहन देखभाल प्रबंधन के लिए एलएनजेपी अस्पताल के एक सहायक के रूप में हुई थी। इस पर समग्र प्राशासनिक और वित्तीय नियंत्रण एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का था। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर को एक स्वतंत्र संस्थान घोषित कर दिया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कमला हैरिस ने सीनेट में ‘टाई-ब्रेकिंग’ वोट के साथ रचा इतिहास