तन्वी सेठ की मुश्किल बढ़ी, रद्द हो सकता है पासपोर्ट
लखनऊ। पासपोर्ट मामले में तन्वी सेठ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। तन्वी के पते की जांच करने पहुंची टीम ने खुलासा करते हुए दावा किया कि तन्वी ने पासपोर्ट के लिए लखनऊ के जिस पते के दस्तावेज दिए हैं, वहां वह पिछले एक साल से कभी लंबे समय तक रही ही नहीं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि तन्वी ने पासपोर्ट के लिए आवास स्थान की गलत जानकारी दी, क्योंकि वह कभी लखनऊ के आवास पर लंबे समय तक रही ही नहीं। अगर तन्वी पर गलत जानकारी देने के आरोप सही पाए जाते हैं तो उसका पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पासपोर्ट के लिए तन्वी सेठ ने लखनऊ के केसरबाग इलाके में झाऊलाल बाजार के पास चिकवाली गली में स्थित घर का पता दिया था। यहां उसके ससुराल वाले रहते हैं। तन्वी के ससुराल वाले इस बात का कोई सबूत पेश नहीं कर सके कि तन्वी पिछले एक साल के दौरान वहां रही।
लखनऊ के इस पासपोर्ट विवाद के मीडिया में आने के बाद दबाव में अनस-तन्वी का पासपोर्ट जारी कर दिया गया और पासपोर्ट देने से मना करने वाले अधिकारी का ट्रांसफर भी कर दिया गया।