पन्ना टाइगर रिजर्व में आग
पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आग लगने से जंगली जानवरों में भगदड़ मच गई है, वहीं असपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि आग टेरिटोरियल फॉरेस्ट और टाइगर रिजर्व दोनों में लगी है। आग पन्ना शहर के नजदीक हाइवे के किनारे तक पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वन्य प्राणियों को भागते हुए देखा गया। इनमें बाघ भी शामिल हैं। आग से जंगल से सटे गांवों में भी दहशत का माहौल है साथ ही वन्य जीवों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। जंगल में लगी आग को बुझाने में वन अमला नाकाम हो रहा है।
पन्ना टाइगर रिजर्व में अनेक जंगली जानवर हैं। उनकी भी आग में झुलसने की खबर सामने आ रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, 3 दिनों से जंगल में लगी आग को अभी तक वन अमला बुझाने में नाकामयाब रहा है। इससे वन्य जीव बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।