• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कूपवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी निकला पाकिस्तानी, लोन और दानिश का मारा जाना बड़ी कामयाबी
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:50 IST)

कूपवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी निकला पाकिस्तानी, लोन और दानिश का मारा जाना बड़ी कामयाबी

Kaupwara encounter | कूपवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी निकला पाकिस्तानी, लोन और दानिश का मारा जाना बड़ी कामयाबी
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर के साथ मारे गए एक अन्य आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के आतंकवादी के तौर पर हुई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी दानिश बुधवार को मुठभेड़ में मारा गया था।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादियों का मुठभेड़ में मारा जाने सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। कुमार ने बुधवार को कहा था कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नसीरुद्दीन लोन था, लोन इस साल की शुरुआत में सीआरपीएफ के 6 जवानों की हत्या में शामिल था।
 
उन्होंने गुरुवार को कहा कि लोन के कब्जे से 1 एके-47 रायफल बरामद हुई है, जो 4 मई को हंदवाड़ा के वनगाम में सीआरपीएफ के एक जवान पर हमला करके छीनी गई थी। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि वह सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या में शामिल था। उन्होंने कहा कि लोन और दानिश का मारा जाना बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अवमानना मामले में न्यायालय ने खारिज की प्रशांत भूषण की विनती