• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistani firing in Poonch sector
Written By
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (15:30 IST)

पुंछ में पाक गोलीबारी का सेना ने दिया करारा जवाब

Poonch sector
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उधमपुर दौरे के एक दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाया।
 
रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुबह साढ़े नौ बजे अग्रिम भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी की।
 
उन्होंने बताया कि भारतीय सैन्य चौकियों पर तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी अभी चल रही है। हालांकि अब तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेंदुए ने रोक दी विमानों की रफ्तार