शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Leopard
Written By
Last Modified: काठमांडू , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (15:32 IST)

तेंदुए ने रोक दी विमानों की रफ्तार

तेंदुए ने रोक दी विमानों की रफ्तार - Leopard
काठमांडू। नेपाल के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर सोमवार को एक तेंदुआ दिखा जिसके चलते हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और उड़ानों का संचालन बाधित हुआ।
 
टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि बुद्धा एयर के पायलट ने सुबह करीब 7.45 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को रेनवे पर तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सूचित किया।
 
तेंदुआ रनवे से लगीं नालियों के जरिए गायब हो गया। पशु का पता लगाने के लिए खोज की जा रही है। मौके पर पुलिस, शिकारी और वन अधिकारियों सहित सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है।
 
ठाकुर ने कहा कि बुद्धा एयर के पायलट ने हमें सूचित किया है कि उन्होंने हवाई अड्डा रनवे पर एक तेंदुआ सरीखा जानवर देखा है। हमने इसकी जानकारी वन कार्यालय के अधिकारियों को दी। करीब आंधे घंटे तक हवाई अड्डे को बंद रखा गया जिसके चलते उड़ानों के संचालन में बाधा आई। नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तरी ओर कुछ वनक्षेत्र है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
परीक्षा हॉल में घुसा कोबरा, भागे परीक्षार्थी...