• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cobra Snake in Examination Hall
Written By
Last Modified: बैतूल। , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (15:33 IST)

परीक्षा हॉल में घुसा कोबरा, भागे परीक्षार्थी...

Betul
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव के एक स्कूल में सोमवार सुबह परीक्षा देने के लिए बैठे बच्चों के बीच एक कोबरा नाग आकर बैठ गया। कोबरा से सहमे बच्चे और शिक्षक कक्षा से बाहर निकल आए।
 
सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर ग्राम केलापुर के माध्यमिक स्कूल में सुबह 11 बजे बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक कमरे की खिड़की से कक्षा में एक कोबरा नाग घुस गया। नाग को आते देख सभी बच्चे कक्षा से बाहर भाग गए। नाग की लंबाई पांच से छह फुट बताई जा रही है। 
 
नाग को पकड़ने के लिए स्थानीय सर्प विशेषज्ञ को बुलाया जा रहा है। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार लगभग छह महीने पहले भी एक नाग स्कूल में इसी कमरे में घुस आया था। पास में जंगल और खेत होने से स्कूल में सांप निकलने की घटना हो रही हैं। (भाषा)