रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistani Child, Sanitation Campaign Jamui, Bihar
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 मई 2018 (23:07 IST)

बिहार में पाकिस्‍तानी बच्‍ची बनी स्‍वच्‍छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर, मचा बवाल..

बिहार में पाकिस्‍तानी बच्‍ची बनी स्‍वच्‍छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर, मचा बवाल.. - Pakistani Child, Sanitation Campaign Jamui, Bihar
पटना। बिहार में स्‍वच्‍छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में लोगों में जागरूकता लाने के लिए यहां जमुई में 'स्वच्छ जमुई-स्वस्थ जमुई' अभियान के जरिए जिला जल व स्‍वच्‍छता समिति प्रचार प्रसार कर रहा है। जिसने अपनी नोटबुक के कवर पेज पर एक पाकिस्‍तानी बच्‍ची की तस्‍वीर छाप कर बवाल खड़ा कर दिया है। तस्‍वीर में बच्‍ची पाकिस्‍तानी झंडा बना रही है।


खबरों के मुताबिक, बिहार के जमुई में 'स्वच्छ जमुई-स्वस्थ जमुई' अभियान के तहत जागरूकता के लिए जिला जल व स्वच्छता समिति ने प्रचार-प्रसार के लिए जो नोटबुक तैयार किया है, उसके कवर पेज पर ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक पाकिस्तानी बच्ची की तस्‍वीर लगाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस तस्वीर में बच्ची एक पेंटिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तानी झंडा बना रही है। जबकि पाकिस्‍तान में यूनिसेफ इस तस्वीर का उपयोग शिक्षा के प्रचार-प्रसार में कर रही है।

जिला जल व स्‍वच्‍छता समिति के समन्वयक सुधीर कुमार के अनुसार, समिति के अध्यक्ष व तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने इस नोटबुक के प्रकाशन की अनुमति दी थी। समिति ने ऐसे करीब पांच हजार नोटबुक व स्वच्छता कुंजी का स्कूलों में वितरण किया है।

वहीं दूसरी ओर, समिति के सदस्य सचिव रामनिरंजन चौधरी ने सफाई दी कि समिति ने नोटबुक छापने की अनुमति दी थी, कवर पेज पर पाकिस्तानी बच्ची का फोटो छापने की नहीं। इसके लिए समिति जिम्‍मेदार नहीं है। हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मामले में जांच व विधिसम्‍मत कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है।
 
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर