कचरे की आड़ में मोदी का विरोधियों पर निशाना
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए आयोजित कचरा महोत्सव को सफाई का एक अच्छा प्रयोग बताते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें पसंद नहीं करने वाले लोग अब कचरे को लेकर ही उनकी आलोचना करेंगे।
मोदी ने यहां एक समारोह में कहा कि जो लोग मुझे पसन्द नहीं करते वह तो अब कहेंगे कि मोदी को कुछ नहीं मिला तो कचरे पर ही काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 'कचरा महोत्सव' में कचरे को लेकर छोटी-छोटी प्रदर्शनी लगी है। खाली डिब्बों से म्यूजिकल इन्स्ट्रूमेंट बनाए गए हैं। इससे साफ है कि खराब से खराब चीज का अच्छा उपयोग हो सकता है।
उन्होंने कहा कि कचरे के उपयोग से दो फायदे हैं, एक तो सफाई रहेगी, दूसरे उसका सकारात्मक उपयोग हो जाएगा। दुनिया के लोगों को वाराणसी आने के लिए मजबूर करना होगा। इसे स्वच्छता से काफी मदद मिलेगी। दुनिया के लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित करना होगा। साफ-सफाई के लिए छह सौ करोड़ रुपए की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। (वार्ता)